उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सभी 13 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए आज अंतिम दिन तक सिर्फ 13 निर्वाचन होने से सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। प्रदेश में विधान परिषद की 13 रिक्त सीट पर अब 26 अप्रैल को मतदान होना था। अब मतदान की नौबत नहीं आएगी।उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सभी 13 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय

विधान परिषद के चुनावी मैदान में सिर्फ 13 उम्मीदवार होने की वजह से निर्विरोध निर्वाचन तय है। कल विधान भवन में नामांकन पत्रों की जांच होगी और 19 अप्रैल को नाम वापसी है। अब तो तय है कि 19 अप्रैल को ही सदस्यों को प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

आज समाजवादी पार्टी से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ भारतीय जनता पार्टी से यशवंत सिंह, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, डॉ.महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, विजय बहादुर पाठक, अशोक धवन, बुक्कल नवाब, जयवीर सिंह, अशोक कटारिया व विद्यासागर सोनकर के साथ ही अपना दल के आशीष सिंह पटेल ने किया नामांकन। इनसे पहले बहुजन समाज पार्टी के भीमराव अम्बेडकर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 

Back to top button