उत्तराखंड: अब पहाड़ों में भी लगेंगे पांच मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र…

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब पांच मेगावट तक के सौर ऊर्जा संयंत्र (सोलर प्लांट) लगेंगे। अभी तक उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विभाग (उरेडा) ने जिले में दो वर्ष पूर्व पांच किलोवाट के 107 सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए थे। उत्तराखंड: अब पहाड़ों में भी लगेंगे पांच मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र...

 उरेडा से मिली जानकारी के मुताबिक पांच मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 4.50 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। अभी तक कुछ किलोवाट तक के ही संयंत्र यहां लगाए जा रहे थे।  अब यहां अधिक क्षमता के संयंत्र लगाए जाएंगे। पहाड़ में बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की नियमावली शासन स्तर पर तैयार कर ली गई है।

संयंत्र लगने के बाद ऊर्जा निगम यूनिट के हिसाब से बिजली खरीदेगा। एक मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए 4.50 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। इन बड़े संयंत्र को लोगों की खाली जमीन में लगाया जा सकता है। इन्हें लगाने के लिए उरेडा किराये में भी जमीन लेगा।  

पहाड़ी क्षेत्रों में भी पांच मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की निमावली शासन स्तर पर तैयार हो गई है। जल्द ही विभाग इसके आगे की कार्रवाई शुरू करेगा।  
– अखिलेश कुमार शर्मा,  परियोजना अधिकारी उरेडा, चंपावत

Back to top button