‘उड़ता पंजाब’: सेंसर बोर्ड ने कहा- ‘जमीन बंजर, तो औलाद कंजर’ डायलॉग है आपत्तिजनक

udtapunjab_146554175449_650x425_061016122735एजेंसी/ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. सेंसर बोर्ड के वकील ने कोर्ट में कहा है कि फिल्म के गानों में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वे बेहद आपत्तिजनक हैं. मामले में गुरुवार को भी सुनवाई हुई थी लेकिन कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया था.

सेंसर बोर्ड की ओर से कहा गया है कि फिल्म के कई डायलॉग बेहद आपत्तिजनक हैं. वकील ने ‘जमीन बंजर तो औलाद कंजर’ डायलॉग का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि जिन सीन्स को फिल्म से काटा गया है वे बेहद अश्लील थे.

गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से फिल्म में पंजाब शब्द हटाने की बात पर सफाई मांगी. कोर्ट ने फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का हवाला देते हुए कहा कि अगर उस फिल्म में गोवा को ऐसी जगह के तौर पर दिखाया गया है जहां लोग ड्रग्स लेने जाते हैं तो फिर उड़ता पंजाब में पंजाब शब्द से क्या दिक्कत है.

Back to top button