ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Mobile Bonanza सेल का आयोजन किया जा रहा

लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Mobile Bonanza सेल का आयोजन किया जा रहा है। 25 मार्च से लेकर 28 मार्च के बीच चलने वाले इस सेल में पिछले साल लॉन्च हुए Poco F1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 5.1 Plus समेत कई मिड रेंज के स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स किए जा रहे हैं। आज इस सेल का आखिरी दिन है। इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स में एक्सचेंज ऑफर समेत नो कॉस्ट ईएमआई, बैंक डिस्काउंट जैसे ऑफर्स शामिल हैं। इसमें एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 फीसद तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस सेल में स्मार्टफोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में

POCO F1

इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था, हाल ही में Xiaomi Poco F1 में लेटेस्ट एंड्रॉइड 9 का अपडेट आया है। इस स्मार्टफोन के 6GB रैम +128GB वेरिएंट को Rs 24,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में हाल ही में प्राइस कट किया गया था। POCO F1 के इस वेरिएंट को आप इस सेल में Rs 20,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। Poco F1 में 6.18 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है।

फोन में 4G+ नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावरफुल 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है। Xiaomi Poco F1 तीन मेमोरी वेरिएंट्स 6GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB और 8GB+512GB में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Xiaomi Poco F1 में 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 सेंसर दिया गया है। वहीं सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Nokia 6.1 Plus

Nokia 6.1 Plus की वास्तविक कीमत Rs 15,499 है, इस सेल में आप इस स्मार्टफोन को Rs 13,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर Rs 1,500 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर किया जा रहा है। Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है।

फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia 5.1 Plus

Nokia 5.1 Plus पर मिलने वाले ऑफर्स कि बात करें तो इस स्मार्टफोन पर भी इस सेल में Rs 1,500 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को इस सेल में आप Rs 8,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत Rs 10,599 है।

Back to top button