ईशा देओल की कन्नड़ फिल्म को भी मिली ऑस्कर में एंट्री –

मुंबई। इस साल ऑस्कर में भारत दोहरी उम्मीद के साथ उतर रहा है। आधिesha-26_26_09_2015कारिक फिल्म के रूप में चैतन्य ताम्हणे द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म “कोर्ट” के बाद अब ईशा देओल अभिनीत कन्नड़ फिल्म “केयर ऑफ फुटपाथ 2” को भी अकादमिक पुरस्कारों में विशेष प्रवेश (लेटरल एंट्री) के लिए चुना गया है।

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्विटर पर बेटी ईशा की इस कामयाबी को लेकर जानकारी साझा की। मास्टर किशन के नाम से प्रसिद्ध गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड विजेता निर्देशक किशन श्रीकांत की फिल्म “केयर ऑफ फुटपाथ 2” वर्ष 2006 में इसी नाम से आई फिल्म का सीक्वल है।

फिल्म में छोटे पर्दे पर “बालिका वधु” से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली अविका गौर भी मुख्य भूमिका में हैं। हेमा ने ट्वीट किया, “ईशा देओल की कन्नड़ और हिदी भाषा में बनी फिल्म “केयर ऑफ फुटपाथ 2″ को ऑस्कर में लेटरल एंट्री मिली है। फिल्म का प्रीमियर लॉस एंजिलिस में अक्टूबर में होगा।” भारत में फिल्म को नवंबर में रिलीज किया जाना है। ऑस्कर में प्रवेश पाने वाली यह पहली कन्नड़ फिल्म है।

ऑस्कर के पीछे भागना निरर्थक मानते हैं नसीरुद्दीन

ऑस्कर की तमाम खबरों के बीच अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भारतीय फिल्मकारों के बीच ऑस्कर के लिए लगने वाली दौड़ को निरर्थक बताया है। शाह ने कहा, “फिल्म को दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर परखा जाना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऑस्कर के लिए बेताब क्यों रहते हैं।” हालांकि फिल्म “कोर्ट” को उन्होंने एक शानदार फिल्म बताया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों की यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म है।

 

Back to top button