इस वायरल वीडियो ने पाक पीएम इमरान खान हुए दुनिया के सामने शर्मसार..

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को देश में सबसे बड़े वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पेड़ों को उखाड़कर फेंक रहे हैं और इसे इस्लाम से जोड़ रहे हैं.

पर्यावरणविद् एरिक सोलहेम ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस सप्ताह बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान की पहल की. लेकिन कुछ कट्टरपंथियों ने इमरान खान की कोशिशों पर पानी फेर दिया और कहा कि ये इस्लाम के खिलाफ है. पागलपन की सीमा! सभी धर्म प्रकृति की रक्षा करने के लिए कहते हैं.”

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें…

https://twitter.com/ErikSolheim/status/1292651891642564611?

इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो पाकिस्तान के खैबर मंडी खास जिले का है. वीडियो में भीड़ को रोपे गए पौधों को उखाड़कर फेंकते देखा जा सकता है.

पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के मुताबिक, कुछ लोग इसलिए भी सरकार की इस पहल का विरोध कर रहे थे क्योंकि जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद था.


Back to top button