इस रेस्तरां में परोसे जाते हैं बिच्छू-कीड़े, वजह जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग

फ्रांस की एक खूबसूरत पहाड़ी मोमात्र के नाम पर बसे जिले के एक रेस्त्रां के 26 साल के सेफ को संयुक्त राष्ट्र की यह रिपोर्ट इतनी अधिक भाई कि अब वह अपने रेस्त्रां में चिकन टिक्का और चिला हॉटडॉग परोसने के अलावा बिच्छू और कई तरह के कीड़े मकौड़े परोस रहा है।

सेफ एली देवीरो के मुताबिक जब साल की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट प्रकाशित हुई तो उसे लगा कि किसी को यह शुरुआत करनी चाहिए। इसके बाद वह विभिन्न कंपनियों से सूखे कीड़े मकौड़े मगांकर उनकी तरह तरह की रेसिपी बनाने लगा। इस तरह के कई प्रयोग करने के बाद उसने पांच तरह के खास व्यंजन तैयार किए।

देवीरो के रेस्तरां में कई लोगों ऑलिव आयल में काली मिर्च डालकर पकाए गए बिच्छू, खीरे अदरख के अचार और हरी मटर के साथ परोसे गए। कुछ लोगों को जहां अंडे के साथ तैयार किए गए टिड्डे सांगो कीड़े और सिल्क कीड़े की डिश देखकर उल्टी आ जाती है तो कई लोग दो तीन ग्लास शराब पीने के बाद ही इसे गटक पाते है। 

Back to top button