इस बार कोटा में 2.5 लाख लोग एक साथ करेंगे योग, बाबा रामदेव बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थान के कोटा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी रामदेव वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. यहां पर एक जगह पर दो से ढाई लाख लोग एक साथ योग करेंगे. इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम कोटा में आई हुई है.

रामदेव के योग कार्यक्रम के विरोध में कांग्रेस का धरना

इसमें कोचिंग संस्थान के छात्र, आर्मी, पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में गांव के लोगों को बुलाया जा रहा है. पिछले 3 दिनों से बाबा रामदेव यहां कोटा में लोगों को अभ्यास करा रहे हैं. लेकिन बड़ी बात यह है कि इस राज्य स्तरीय समारोह का कांग्रेस ने बॉयकॉट किया है. पूरे शहर का कांग्रेस का कोई भी नेता या कार्यकर्ता बाबा रामदेव के शिविर में नहीं आ रहा है. कांग्रेस बाबा के योग कार्यक्रम के विरोध में गुरुवार को धरना देगी.

राहुल और सोनिया गांधी से मेरी कोई दुश्मनी नहीं: रामदेव

कांग्रेस के बाबा के शिविर में शामिल ना होने पर रामदेव ने कहा, ‘राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मेरी दुश्मनी नहीं है. मैं तो साधु हूं. रामदेव ने कांग्रेस के नेताओं को और कार्यकर्ताओं को योग शिविर में आने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारे साथ रामलीला मैदान में ज्यादती की लेकिन साधु के मन में कोई क्रोध नहीं रहता मैं उनको माफ कर चुका हूं.’

Back to top button