इस दिवाली घर में बनाए सेंट्स और महकाएं अपना आशियाना

scent-5628d4a5ddde4_lस दिवाली में बाजार से महंगे और अनहेल्दी केमिकल युक्त फ्रेशनर्स लाने के बजाय क्यों न घर में ही कुछ नया ट्राई किया जाए।घर में बनाए आपके कुछ फेवरेट सेंट्स से महकांए अपने घर को। यकीन मानिए खुद ही महक जाएंगे।

यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने घर में खुद बना सकेंगी अपना मन पसंदीदा सेंट जानिए कैसे।

इस सेंट के होममेड वर्जन के लिए ऑरेन्ज स्लाइस, ताजे अदरक के पीस, एक चम्मच बादाम पाउडर लगेगा। इन्हें पानी से कवर कर दें और इसके बाद सिम पर बॉईल करें

बिना घर से निकले ही परिवार के साथ वेकेशन पर जाएं। एक सॉसपैन को पानी से आधा भर लें। अब इसमें नीबू, कोकोनट ऑइल और वैनिला एड करें। अब सिम पर जितनी देर चाहें उतनी देर तक गर्म होने दें

खुद का होममेड स्टोव-टॉप पॉटपुरी बनाएं जिसमें संतरे की महक हो क्रैनबेरीज हों, लवंग और सिनामन स्टिक्स भी हों। इन्हें एक पानी से भरे हुए पॉट में बॉईल करें, सिम पर धीरे-धीरे उबलने दें। अब जब जरूरत पड़े तब पानी को रिप्लेस करते जाएं।

एक फ्रेश और क्लीन सेंट बनाने के लिए दो कप पानी में रोजमैरी, वैनिला एक्सट्रैक्ट और आधे नीबू का रस मिलाएं और बॉईल करें।

पानी से भरे एक पॉट में सीडर और पाइन डालकर उबालें। स्ट्रॉन्ग ओडर हटाने के लिए इस मिक्स्चर में दो गुच्छे बे-लीव्स के डालें।

सूदिंग सेंट के लिए सूखा लैवेंडर, ऐनिस, नटमेग, पूरे लवंग और दालचीनी स्टिक पानी के साथ मिला लें। अब इसे सिम पर चढ़ा दें।

Back to top button