इस तरह का रिज्यूमे दिलाएगा इंटरव्यू में सफलता

वर्तमान में किसी भी सेक्टर में नौकरी पाना हो तो हमें उसके लिए पहले इंटरव्यू देना आवश्यक होता है. सरकारी हो या निजी क्षेत्र इंटरव्यू प्रक्रिया दोनों का ही अभिन्न अंग बन चुकी है. लेकिन इंटरव्यू के अलावा भी हमारा नौकरी के लिए चयन हमारे रिज्यूमे पर भी निर्भर करता है. एक रिज्यूमे हमारे बारे में सामने वाले व्यक्ति को सब कुछ बयां कर देता है, इसलिए हम आपको बता रहे है कि अगर आप कहीं नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है तो आपको रिज्यूमे बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस तरह का रिज्यूमे दिलाएगा इंटरव्यू में सफलता

– आप इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि नौकरी के लिए तैयार किया गया आपका रिज्यूमे हमेशा पेशेवर रूप में लिखा होना चाहिए. 

– आप अपने रिज्यूमे में उन्ही बातों को जगह दे जिनसे आपका प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्ध हो. अनावश्यक बातों को अपने रिज्यूमे में ना दर्शाएं .

– रिज्यूमे में अपनी शैक्षणिक योग्यता और कौशल को प्राथमिक रूप से दर्शाएं. 

– रिज्यूमे कभी भी दो या दो पेज से लंबा ना हो. 

– आप अपने रिज्यूमे में कभी रंगों का उपयोग न करें, नहीं तो इस कारण से आप नौकरी से हाथ धो बैठ सकते है.  

Back to top button