इस गांव के सभी लोग बसे हैं विदेशों में, मुद्दतों से बंगलों पर जड़े हैं ताले

3_1444106975चंडीगढ़। यह तो सर्वविदित है कि पंजाब के लोगों में विदेशों में जाकर पैसा कमाने का खासा जुनून है। न जाने कितने ही पंजाब के लोग विदेशों में बसे हैं। आज आपको बताने जा रहे हैं पंजाब के ऐसे गांव के बारे में जहां के हर परिवार का कोई न कोई सदस्य विदेश में रहता है। जालंधर के समीप इस गांव का नाम पलाही है। गांव में बड़े-बड़े आलीशान बंगले हैं, लेकिन उनके दरवाजों पर ताले जड़े हुए हैं। आसपास के माहौल से ऐसा लगता है कि सालों से इन बंगलों में कोई नहीं आया है।
 
युवाओं में विदेश जाने का है जुनून
इस गांव के लोग रोजी0रोटी कमाने या तो कनाड़ा गए हैं या फिर अमेरिका। यही नहीं इस गांव की आगे की जेनरेशन फिर विदेशों में बसने की तैयारी में जुटी है। न जाने कितने ही युवाओं में विदेशों में जाने के लिए परमानेंट रेजिडेंट के लिए एप्लाई कर रखा है। पलाही गांव से संबंध रखने वाले युवा यहां के स्थानीय कॉलेज में जाते हैं तो उनका एक ही सवाल होता है, कि यहां से पढऩे के बाद उनका सर्टिफिकेट विदेशों में मान्य होगा।
विकसित गांव है पलाही
विदेश में आबाद अपने रिश्तेदारों की चमक देख इन युवाओं का भी दिल करता है कि वो भी वहीं जाकर काम करें। पलाही बहुत विकसित गांव है, पक्की साफ सुथरी सड़कें, भूमिगत सीवर, हर समय बिजली और पानी की आपूर्ति, लेकिन यहां गांव के परंपरागत जीवन की रौनक खत्म हो गई है। न शाम को चौपाल पर लोग जमा होते हैं, न दिन में गलियों में कोई नजर आता है। ज्यादातर घर तो बंद पड़े हैं, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी कोठियों की देखभाल के लिए कुछ हिस्सा किराए पर दे दिया है।

 

Back to top button