इस कंपनी ने लाॅन्च किया दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन

phpThumb_generated_thumbnail (15)एजेन्सी/चीनी स्मार्टफोन कंपनी वर्नी ने दुनिया का सबसे तेज चलने वाला स्मार्टफाेन अपोलो लाॅन्च कर धमाका कर दिया है।

वर्नी अपोलो में सबसे फास्ट दस कोर वाला चिपसेट लगा हुआ है। चीन में इसकी सेल अप्रेल से शुरू होगी।

अपोलो में दस काेर वाला प्रोसेसर लगा है इस वजह से यह आम फोन के मुकाबले सभी काम बेहद तेज गति से निपटाएगा।

कंप्यूटर से भी तेज स्पीड

वर्नी अपोलाे एक फ्लैगशिप फोन है जिसमें 5.5 इंच का 3D फोर्स टच वाला 2K डिस्प्ले, 6GB रैम आैर 128GB स्टोरेज कैपेसिटी है। इसमें 21 MP रियर कैमरा आैर 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद हैं।

फोन की रैम 6GB होने के कारण इसकी प्रोससिंग कैपेसिटी पर्सनल कंप्यूटर से भी फास्ट होगी।

वर्नी अपोलो की सबसे विशेष बात इसका 1.4GHz डेका कोर मीडियाटैक हेलियाे एक्स20 प्रोसेसर है जिसके कारण आप इस फोन पर एप इंस्टाॅल करने से लेकर मैसेज लिखने तक के सभी काम दूसरे फोन की उपेक्षा बेहद तेज गति से निपटा सकते हैं।

डेका कोर प्रोससर का विभाजन

क्वाड कोर 1.4 GHz काॅर्टेक्स ए53

क्वाड कोर 2.0 GHz काॅर्टेक्स ए53

डबल कोर 2.5 GHz काॅर्टेक्स ए72

वर्नी का दूसरा फोन

इसके अलावा वर्नी ने थोर नामक एक आैर फोन रिलीज किया है जिसमें मीडियाटेक MT6753 चिपसेट लगा है। हालांकि इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

Back to top button