इस्राइल ने भारत में नए साल के जश्न के दौरान जताई आतंकी हमले की आशंका

इस्राइल ने भारत में पश्चिमी देशों के पर्यटकों के लिए एक ‘तत्काल और गंभीर’ यात्रा चेतावनी जारी की. इस्राइल ने यह चेतावनी नए साल के जश्न के दौरान खास तौर पर देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में पर्यटन स्थानों पर हमले के तत्काल खतरे का ज़िक्र करते हुए जारी की.

अभी अभी: नए साल पर आरबीआई ने दिया बड़ा तोहफा, उछल पड़ेंगें आप!प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में इस्राइल के आतंकवाद निरोधक निदेशालय ने कहा, ‘‘हम भारत में इस्राइली पर्यटकों को पश्चिमी देशों के पर्यटकों वाले स्थलों और पर्यटकों को तत्काल आतंकवादी हमले की आशंका के प्रति चेतावनी दे रहे है, विशेष तौर पर देश के दक्षिणपश्चिम हिस्से में.’’

चेतावनी में कहा गया, ‘‘एक विशेष जोर आने वाले दिनों में समुद्री तट पर नए साल मनाने के लिए आयोजित जश्नों और क्लब पार्टियों पर दिया जाना चाहिए जहां पर्यटकों की संख्या काफी अधिक रहेगी.’’

इसमें कहा गया कि देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से पर विशेष खतरा है जिसमें गोवा, पुणे, मुम्बई और कोच्चि जैसे छुट्टी मनाने वाले लोकप्रिय स्थान आते हैं.

Back to top button