इमेज स्टैबिलाइजेशन के साथ आया एक्शन कैमरा

stabilization-camera_56ff9252e64fbएजेन्सी/Revl ने एक एक्शन कैमरा Arc जारी किया है. इस कैमरे में मोटर से चलने वाला इमेज स्टैबिलाइजेशन दिया गया है. पहली बार इसे देखने पर यह द कंटूर और एयर प्रो कैमरे की तरह ही दिखाई देता है. इस कैमरे का निर्माण सिकोरस्की और एच.पी. के इंजीनियर्स ने किया है. कैमरे को स्थिर रखने के लिए इसमें चुम्बक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 12MP का सैंसर सोनी द्वारा बनाया गया कैमरा दिया गया है. इस कैमरे से 120 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर HD वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करके 10 फुट पानी में भी लाइव वीडियो भेजा जा सकता है. इसमें 1100mah की बैटरी दी गई है. इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है उसे बदला भी जा सकता है. जो आपका सबसे खास पल होगा इसे यह ऐप वीडियो मार्क कर देता है. इसकी कीमत 33,175 रुपए बताई गई है. 

Back to top button