इन 4 राशियों के लिए बहुत ही शुभ है आने वाला चंद्रग्रहण

27 जुलाई को सदी का सबसे बड़ा खग्रास चंद्रग्रहण लगने वाला है जिसमें कई योग बन रहे हैं. कुछ योग शुभ हैं तो कुछ अशुभ भी है. बताया जा रहा है इस चंद्रग्रहण पर एक योग ऐसा भी बन रहा है जो किसी को गरीब बना सकता है तो किसी को बहुत अमीर भी बना सकता है. बता दें 27 जुलाई को गुरुपूर्णिमा का योग भी है और ये ग्रहण पूर्णिमा पर कुछ राशि के लिए ये शुभ होगा और कुछ को इसके लिए सावधान रहना होगा. चलिए आपको बता देते हैं कौनसी राशि वालों को रहना है सावधान.इन 4 राशियों के लिए बहुत ही शुभ है आने वाला चंद्रग्रहण

ज्योतिष के अनुसार, गुरु पूर्णिमा को चंद्रग्रहण 4 राशियों के लिए शुभ है तो बा‍की राशियों को सावधान रहना है. चंद्रग्रहण 27 जुलाई, शुक्रवार की रात को लगेगा जो रात के 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और सुबह के 3 बजकर 49 मिनट पर संपन्न होगा. जी हाँ इतनी लम्बी अवधि के कारण ही इसे सदी का सबसे लम्बा ग्रहण लगने वाला है. चूँकि उस दिन गुरु पूर्णिमा भी है तो सूतक लगने के पहले गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी.

* बता दें, ये ग्रहण मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि पर इसका असर शुभ होने वाला है और इस ग्रहण को देख भी सकते हैं. 

* वहीं मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि पर ये मध्यम असर रखना वाला है. सावधानी के साथ इसको देखा जा सकता है.

* वृषभ, कर्क, धनु और कन्या पर चंद्रग्रहण का प्रभाव मिश्रित रहेगा. इस दौरान अविवाहित को चंद्रग्रहण देखना शुभ नहीं होगा

Back to top button