इन 11 देशों में अभी तक नहीं पहुंचा है कोरोना वायरस

 
कोरोना वायरस का दंश पूरी दुनिया झेल रही है। रोजाना इस वायरस से संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया भर में कोरोना से 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
चीन के वुहान से शुरु हुआ कोरोना वायरस अब तक 186 देशों में पहुंच चुका है। लेकिन 11 देश ही ऐसे हैं, जहां कोरोना अब तक नहीं पहुंचा है।
इन 11 देशों से दूर है कोरोना
दुनिया के जो देश अब भी इस बीमारी से बचे हुए हैं, उनमें से ज्यादातर बेहद छोटे हैं और वैश्विक रूप से कटे हुए हैं। इनमें से कई देशों के नाम ऐसे हैं, जिन्हें आम भारतीयों ने शायद ही सुना होगा। पलाउ, तुवालू, वानुआतू, तिमोर-लेस्टे, सोलोमन आईलैंड, सिएरा लियोनी, सामोआ, सैंट विंसेट, ग्रेनाडिनीज, सैंट किटिस और नेविस जैसे छोटे देशों में अभी तक कोरोना वायरस नहीं पहुंच पाया है।
Published by – PradeshJagran.Com

Back to top button