इन संकेतो को कतई न करे नजरंदाज, हो सकती है किडनी की बीमारी…

अगर आपका शरीर भी आपको कुछ संकेत दे रहा है तो बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। जरा-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। किडनी के मामले में तो एकदम सावधान रहें क्योंकि अगर किडनी की बीमारी का प्रारंभिक चरण में पता नहीं लगा तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। महिलाओं को किडनी की बीमारी में खासतौर पर सर्तक रहने की जरूरत है, क्योंकि आंकड़ें बताते हैं कि महिलाएं सबसे ज्यादा इस बीमारी की शिकार हो रही हैं। किडनी की बीमारी होने से पहले हमारा शरीर हमें कई संकेत देने लगता है। हमको बस इन संकेतों को पहचानने की जरूरत है। आइए जानते हैं शरीर के उन संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आपको किडनी की समस्या हो सकती है।इन संकेतो को कतई न करे नजरंदाज, हो सकती है किडनी की बीमारी...

1-हर वक्त कमजोरी महसूस होना।
2- ज्यादा थकान लगना।
3-शरीर में ऊजा की कमी महसूस होना।

किडनी जब सही से काम नहीं करती तब इंसान को शरीर इस तरह के संकेत देता है।

4-बार-बार पेशाब जाना।
5-रात में कई-कई बार पेशान लगना।
अगर आपको भी इस तरह की शिकायत हो रही है तो फौरन डॉक्टर की सलाह लें।

-किडनी शरीर के तरल पदार्थ और अपशिष्ट को बाहर निकालती है।
-ये तरल पदार्थ और अपशिष्ट शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के तौर पर होता है।
-किडनी का काम खून में खनिज पदार्थों की सप्लाई को बेहतर करना होता है।
6- अगर आपको अचानक अपनी त्वचा खुरदरी लगे। त्वचा में जलन और खुजली हो तो इसे हल्के में न लें।

फौरन डॉक्टर को दिखाएं और इन संकेतों पर सलाह लें।
7-किडनी खून से सभी अपशिष्टों को छानती है। तब जाकर शरीर में पेशाब बनती है।
8-अगर किडनी में कुछ समस्या होगी तो खून अच्छी तरह से नहीं छनेगा।
9-पेशाब में अनफिल्टर रक्त आएगा। ऐसे में किडनी में संक्रमण और किडनी में पथरी हो सकती है।

10-किडनी शरीर के सभी हानिकारक टॉक्सिन को पेशाब के जरिए बाहर कर देती है।
11-अगर आपको नींद की समस्या हो रही है तो भी किडनी की समस्या हो सकती है।
12-अगर आपके पेशाब में झाग आ रहा है तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं।
13-भूख कम लगना भी किडनी की समस्या के लक्षणों में शामिल है।
14-किडनी अच्छे से काम नहीं करेगी तो शरीर से बाहर टॉक्सिन नहीं निकल पाएंगे और इंसान को कम भूख लगेगी।
15-अगर आपको भी लगातार भूख कम लग रही है तो किडनी की जांच जरूर करवाएं।

Back to top button