इन कारणों से पुरुषों से कम कमाती है महिलाएं

महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है. आज के समय में शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र बचा हो जहां महिलाएं काम न कर रही हो. मगर आज भी कई ऐसी जगह है जहां महिलाएं पुरुषों से अभी भी पीछे है. इंटरनेशनल ट्रेड यूनियन के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाएं लगभग तीन गुना कम कमाती है.

इन कारणों से पुरुषों से कम कमाती है महिलाएं

महिलाओं के सामने करियर को लेकर अधिक बाधाएं आती है. घर की जिम्मेदारी महिलाओं के करियर को नुकसान पहुंचाती है. इस कारण ही वे पुरुषों से कम कमाती है. शादी के बाद बच्चों के लालन-पोषण का ध्यान पुरुष नहीं महिलाएं करती है, इस कारण कई महिलाओं को या तो नौकरी छोड़नी पड़ती है या फिर काम पर पूरा ध्यान नहीं दे पाती थी. एक रिसर्च के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में पैसे को लेकर संतुष्टि का भावना अधिक होती है.

कई बार ऐसा भी होता है जहां पुरुष कर्मियों की संख्या ज्यादा होती है वहां महिलाएं सहज नहीं होती. आत्मविश्वास की कमी के चलते भी ऐसा होता है. इसका अर्थ ये नहीं कि महिलाओं में क्षमता नहीं है. सच ये है कि घर की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ महिलाओं पर है, इस कारण वह घर पर अधिक ध्यान देती है.

Back to top button