इन कामों को करने से जल्द आ जाता है यमराज का बुलावा

आज कल हर कोई अपने जीवन में इतना बिज़ी हो चुका है कि वो गलत समय पर कुछ एेसे काम कर लेता है जिन्हें करने से इंसान का फायदा होने के बजाए नुकसान हो जाता है। शास्त्रों में एेसी कई एेसे काम बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति की उम्र कम होने लगती है। तो क्या आप जानते हैं कि वो काम कौन से हैं जिसे करने से किसी भी व्यक्ति की उम्र कम होने लगती है। अगर नहीं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन से काम हैं।इन कामों को करने से जल्द आ जाता है यमराज का बुलावा

हर कोई अपनी मर्ज़ी से जैसे मन किया वैसे काम करता है लेकिन अगर इन कामों को करने गलत तरीके से किया जाए तो उसका सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। कहा जाता है कि ये काम मृत्यु के देवता को बिल्कुल पसंद नहीं आते जिस वजह से यमराज आपकी आयु कम कर देते हैं।

ये हैं वो काम-
भोजन करते वक्त उठना नहीं चाहिए और न ही झूठे मुंह आकर खाना चाहिए।

जब आप खाना खा रहे हो तब बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं चहिए ऐसा करने से आपकी उम्र कम हो जाता है।

सोने का समय होता है रात, इसलिए केवल रात में ही सोना चाहिए कभी भी सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पर नहीं सोना चाहिए।

कई लोग ऐसे होते हैं जो बालों को कटवाने के बाद नहीं नहाते और ऐसे ही रहते हैं। जो शास्त्रों के अनुसार गलत माना गया है। हमेशा बाल कटवाने के बाद ज़रूर नहाएं।

इस बात का ध्यान रखें कि जब भी बाल कटवाएं तो उस दिन मंगलवार या शनिवार तो नहीं।

यदि आपको नींद नहीं आती है और आप रात को नहीं सोते है तो इससे बचना चाहिए रात में ज्यादा देर से नहीं सोना चाहिए।
सोने का तरीका आयु पर असर करती है। शास्त्रों में पैर पर पैर रखकर सोने वाले को अच्छा चाहिए।

गीले पैर लेकर बिस्तर पर नहीं चढ़ना चाहिए हमेशा पैरो को सूखने के बाद ही बिस्तर पर बैठना चाहिए।

Back to top button