इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन के कोआर्डिनेटर चुने गये डा. जगदीश गांधी

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (आई.एम.सी. इण्डिया चैप्टर) का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। डा. गांधी मई 2018 से अप्रैल 2020 तक इस दायित्व को संभालेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गांधी को लगातार दूसरी बार आई.एम.सी. इण्डिया चैप्टर को कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। डा. गाँधी का चयन आई.एम.सी. एक्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में किया गया, जिसकी अध्यक्षता फिलीपीन्स के प्रख्यात गणितज्ञ वेन-सीन-सन ने की।

नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में डा. गाँधी को यह अधिकार होगा कि वे इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (आई.एम.सी.) के एक्जीक्यूटिव बोर्ड द्वारा विभिन्न देशों में आयोजित की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एवं अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग हेतु पूरी स्वतन्त्रता के साथ भारतीय छात्रों का चयन सुनिश्चित कर सकें। श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी के मार्गदर्शन में सिटी मोन्टेसरी स्कूल देशभर के अधिकाधिक छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु प्रेरित करता है और इसी उद्देश्य को लेकर सी.एम.एस. में प्रतिवर्ष विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय समारोह आयोजित किये जाते हैं। इसके अलावा, विभिन्न देशों में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी सी.एम.एस. छात्र बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

Back to top button