इंसानों को ही नहीं यहाँ गधों को मिलती है एक दिन की सरकारी छुट्टी, जाने क्यों?

आजकल हर कोई नियम का पाबंद है। हर देश का कोई न कोई अपना कानून होता है और उसी के चलते वहां के लोग रहते भी हैं। हर वयक्ति को अपने देश के कानून का पालन करना पड़ता है चाहे वह कोई भी हो। ऐसे ही दुनिया के सबसे खूबसूरत देश ग्रीस के कायदे कानून भी अजीब हैं। ग्रीस बहुत ही खूसबूरत जगह हैं जहां पर कई लोग आते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद लेते हैं।
ग्रीस के अजीब कानून:
ग्रीस में आइलैंड ऑफ सेंटोरिनी बहुत फेमस है जहां पर कई लोग आते हैं। यहां का एक अजीब कानून है जिसके बारे में अगर आपको नहीं पता है तो पड़ मुसीबत में पड़ सकते हैं। यहां पर टूरिस्ट गधों पर बैठकर सैर करते हैं और यहां गधे टूरिस्टों के बोझ से कमजोर होते जा रहे हैं, क्योंकि यहां के गधों से कुछ ज्यादा ही काम करवाया जा रहा है। इसी कारण ग्रीस की सरकार गधों को लेकर चिंतित है जिसके तहत उसने खाद्य एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कई तरह के कानून बना दिए गए हैं।
गधों के लिए बना कानून:
इस कानून में लिखा गधे कितना काम करेंगे, कितना वजन उठाएंगे और इसी के साथ दूसरे अन्य मुद्दों पर भी ध्यान दिया है। इसी मामले में ऑनलाइन याचिका भी साइन की गई है। पर्यटक यहां पैदल घूमना चाहते हैं इसलिए गधे बुक कर लिए जाते हैं।
नए कानून के अनुसार गधों पर 100 किलो सामान ही लादा जायेगा और लगातार घटों तक काम नहीं करेंगे। साथ ही एक दिन का अवकाश भी दिया जायेगा।
Back to top button