इंदौर में संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश, घर से बाहर निकलने पर होगी जेल

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामलें सामने आए हैं। इनमें 1 उज्जैन और 7 नए केस इंदौर से हैं। इसी के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है। सिर्फ इंदौर में ही 27 मामले सामने आ चुके हैं।
इसे देखते हुए कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए जिले में अगले 2 दिनों (30-31 मार्च) के लिए संपूर्ण लॉकडाउन जिले में लागू कर दिया है। इस दौरान यह शहर पूरी तरह से थम जाएगा। मेडिकल शॉप के अलावा शहर में कोई दुकान नहीं खुलेगी। दो दिन किराना, डेयरी, सब्जी सबकी सप्लाई बंद रहेगी।
मध्यप्रदेश में अब तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा केस इंदौर से सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने ये कड़ा कदम उठाया है। उल्लंघन करने वालों को खुली जेल में भेजेंगे
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी और एक जगह चिन्हित कर उन्हें खुली जेल में बंद किया जाएगा।

Back to top button