इंदौर में ‘कोविड-19’ से 92 की मौत दर्ज, 2016 संक्रमित

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में अब तक ‘कोविड-19’ के जांचे गये 16 हजार 89 सैम्पल में से 02 हजार 16 रोगी संक्रमित पाए गए हैं और 92 लोगों की अब तक मृत्यु हुयी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) द्वारा कल देर रात हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया गया कि जिले में कुल संक्रमित पाए गए 2 हजार 16 रोगियों में से अब तक इलाज कराकर स्वस्थ होकर घर जा चुके रोगियों की संख्या 926 है। जबकि इन्हीं में से आज तक मृतकों की संख्या 92 दर्ज की गयी हैं। इसी क्रम में वर्तमान में जिले में से 998 रोगी वर्तमान में इलाजरत है।
सीएमएचओ के अनुसार जिले के संदेहियों के कल कुल 01 हजार 44 सेंम्पल जांचे गये, जिनमें से नए 81 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। राहत भरी खबर है कि कल जांचे गये सेंम्पल में से 963 संदेही असंक्रमित पाये गये है। इसी क्रम में कल एक 62 वर्षीय महिला और 95 वर्षीय पुरूष की मौत दर्ज की गयी है।

Back to top button