इंडियन आर्मी को मिला अब तक का सबसे बड़ा हथियार, अब पाक रोएगा खून के आंसू…

पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की जंग की स्थिति में भारत का देसी बोफोर्स दुश्मनों को मुहंतोड़ जवाब दे सकता है. भारतीय सेना में आज (26 मार्च) औपचारिक तौर से 4 देसी बोफोर्स को शामिल किया जा रहा है. इसका असल नाम धनुष हॉविट्जर है.

धनुष हॉविट्जर का निर्माण बोफोर्स की तर्ज पर किया गया है. बता दें कि बोफोर्स को 1980 के दशक में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. 

ऑर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर में एक कार्यक्रम में धनुष को सेना में शामिल किया जाएगा. आर्मी ने ऐसे हथियार तैयार करने का ऑर्डर दिया है. 

यह दुश्मनों की किसी भी तोप का मुकाबला करने में सक्षम है. भारत ने 2015 में इसका निर्माण शुरू कर दिया था. इस स्वदेशी तोप धनुष को बोफोर्स से भी बेहतर माना जाता है.

स्वदेशी तोप धनुष का कैलिबर 155 mm है, जबकि इसकी रेंज 40 किलोमीटर है. यह भारत में बनाई गई पहली लंबी रेंज की तोप है.

यह दिन और रात दोनों वक्त फायर करने में सक्षम है. इस तोप की पहाड़ी इलाकों में आसानी से तैनाती की जा सकती है.

इस तोप का परीक्षण कई तरह की कठिन परिस्थितियों में किया जा चुका है. रेगिस्तान से लेकर ऊंचाई वाले हिस्सों में भी धनुष भरोसेमंद साबित हुआ है.

 

Back to top button