आरबीआई के बहाने राहुल ने कहा- उर्जित की टीम मोदी को दिखाएगी उनकी जगह

केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और केंद्र सरकार के बीच पिछले कुछ समय से टकराव चल रहा है। आज आरबीआई की एक अहम बैठक मुंबई में शुरू हो गई है। बैठक में सरकार के समर्थक सदस्य केंद्रीय बैंक नीति में बदलाव के लिए आरबीआई पर दबाव बना सकते हैं। इसी बीच केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच चल रही तनातनी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि उर्जित की टीम हिम्मत करके पीएम को उनकी जगह दिखाएगी।आरबीआई के बहाने राहुल ने कहा- उर्जित की टीम मोदी को दिखाएगी उनकी जगहआरबीआई के बहाने राहुल ने कहा- उर्जित की टीम मोदी को दिखाएगी उनकी जगह

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मिस्टर मोदी और उनकी मंडली के सदस्य लगातार हर उस संस्थान को खत्म कर रहे हैं जो उनके हाथ में है। आज आरबीआई की बोर्ड बैठक में अपनी कठपुतलियों के जरिए आरबीआई को खत्म करने की कोशिश की जाएगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल और उनकी टीम कुछ हिम्मत करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी जगह दिखाएगी।’

इसी बीच सूत्रों का यह कहना है कि बैठक में दोनों पक्ष कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति पर पहुंचने के पक्ष में हैं। टकराव के सार्वजनिक होने के बाद बोर्ड की यह पहली बैठक है। सरकारी अधिकारियों और भाजपा से जुड़े लोगों का कहना है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और सरकार किसानों की कम आय, रोजगार की संख्या में कमी को लेकर परेशान है।

सरकार अर्थव्यवस्था की गति को तेज करना चाहती है लेकिन आरबीआई का रवैया बाधा बन रहा है। वहीं दूसरी ओर गवर्नर उर्जित पटेल कुछ वर्गों का दबाव होने के बावजूद इस्तीफा देने के स्थान पर बैठक में अपनी नीतियों का मजबूती से पक्ष रख सकते हैं और एनपीए को लेकर आरबीआई की कड़ी नीतियों का बचाव कर सकते हैं।

Back to top button