आरएसएस 14 अगस्त को मनाएगा अखंड भारत संकल्प दिवस, स्वयंसेवक लेंगे संकल्प

धनबाद। आरएसएस के धनबाद महानगर कार्यवाहक पंकज सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘ आरएसएस’ की ओर से स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनायेगा। उक्त कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 अगस्त के दिन देश भर में संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में देश की अखंडता का संकल्प लिया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘आरएसएस’ और उसके अनुषांगिक संगठनों की ओर से स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाया जाता रहा है। संघ हर वर्ष ऐसे आयोजन करता है। इस दिन देश भर में लगने वाली ऑनलाइन शाखाओं में जहां कार्यकर्ता अखंड भारत का संकल्प लेंगे, वहीं विभिन्न इकाइयों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा ऑनलाइन अखंड भारत के सपने को साकार करने पर चर्चा होगी। आरएसएस का मानना  है कि 15 अगस्त को हमें आजादी जरूर मिली, मगर मातृभूमि के विभाजन का गहरा घाव भी सहना पड़ा है। आरएसएस का यह भी मानना है कि अखंडता का मार्ग सांस्कृतिक है, न कि सैन्य कार्रवाई। भारत की अखंडता का आधार भूगोल से ज्यादा संस्कृति से है। स्वयंसेवक यदि अपनी संस्कृति को नहीं भूलेंगे तो भूगोल भी ठीक-ठाक रहेगा। 

Back to top button