आरएएस भर्ती, दस दिन में 68 हजार आवेदन मिले, 25 जून तक भरें फॉर्म

rpsc-exams-56d95f19db535_l (1)अजमेर।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2016 के लिए दस दिन में 68 हजार आवेदन मिले हैं। आयोग को प्रतिदिन पांच हजार से अधिक आवेदन ऑनलाइन और आवेदन शुल्क के रूप में लाखों रुपए प्राप्त हो रहे हैं।

आयोग ने आरएएस-2016 में 9 राज्य स्तरीय सेवाओं के 334 और 6 अधीनस्थ सेवाओं के 369 पदों पर भर्ती, टीपीएस क्षेत्र में दो अधीनस्थ सेवा के 22 पदों पर भर्ती के लिए 10 मई से 25 जून तक आवेदन मांगे हैं। आरएएस प्री-2016 का आयोजन 28 अगस्त को प्रस्तावित है। आयोग ने ऑन लाइन आवेदन की व्यवस्था 24 घंटे शुरू रखी है। आयोग की वेबसाइट पर सुबह 7 बजे से लेकर रात 2 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

राज्य सेवा राजस्थान प्रशासनिक सेवा : 88

राजस्थान पुलिस सेवा : 67 इन पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान लेखा सेवा : 137

राजस्थान राज्य बीइन पदों पर होगी भर्तीइन पदों पर होगी भर्तीइन पदों पर होगी भर्तीमा सेवा : 4

इन पदों पर होगी भर्तीराजस्थान कारागार सेवा : 3

राजस्थान सहकारी सेवा : 9

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा : 15

राजस्थान महिला एवं बाल विकास सेवाइन पदों पर होगी भर्ती : 10 राजस्थान नियोजन कार्यालय सेवा : 01

अधीनस्थ सेवाएं राजस्थान तहसीलदार सेवा : 194 (टीएसपी क्षेत्र 16 पद )

राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा : 6

राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा : 19

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा : 125 (टीएसपी क्षेत्र 6 पद)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) : 8

राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी): 17 

 
 
Back to top button