आपके घर का टपकता नल बिगाड़ेगा आपका कल

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी माध्यम से जैसे नल, पाइप्स, ट्यूब्स, पानी की टंकी में लगे हुए नल से होने वाला पानी का रिसाव घर व कार्यालय के पैसों के नुक्सान को दर्शाता है। टपकता नल जल्द से जल्द ठीक करवाएं।

जल चंद्र और मन का कारक होता है। नल का टपकता हुआ जल हमारे मन को अशांत करता है।

आपके घर को पेंटिंग्स तथा चित्रों के साथ सजाना सकारात्मक ऊर्जा को लाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है। इसका आपके वित्त, शिक्षा, रिश्ते और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर प्रभाव पड़ सकता है।

कार्यालय या कार्यस्थल पर प्रथम अनुकूल या अच्छी दिशा में बैठने से व्यवसाय का विकास करने में मदद मिलती है। अनुकूल दिशा व्यक्ति की जन्म तिथि (कुंडली) पर भी आधारित होती है।

कार्यस्थल पर भी उत्तर या पूर्व की ओर मुंह करके बैठें लेकिन यदि चारों दिशाओं में लोग बैठे हैं (जैसे चार लोग एक-दूसरे के सामने मुंह किए बैठे हैं) तो वास्तु दोष का प्रभाव कम पड़ता है

Back to top button