आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की यात्रा से बौखलाया चीन

आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की मंगोलिया यात्रा को लेकर चीन बौखला गया है। उसने मंगोलिया को धमकी दी है कि लामा को अनुमति देने के बाद द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

सीरिया के बाद ISIS ने बनाया पाक को निशाना; बड़ी तबाही की आशंका

dalai-lama

गौरतलब है कि लामा को मंगोलिया ने अपने देश की यात्रा करने की अनुमति दी है। बताया गया है कि इसके पहले भी चीन ने लामा की यात्रा पर आपत्ति ली थी लेकिन बावजूद इसके मंगोलिया ने चीन की परवाह नहीं की।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने चीन की आपत्ति से मंगोलिया को अवगत करा दिया है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये बताया कि लामा का राजनीतिक निर्वासन चल रहा है और वे धर्म की आड़ में चीन विरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहे है। ऐसी स्थिति में मंगोलिया ही क्या, किसी भी अन्य देशों को उन्हें अपने यहां की यात्रा के लिये अनुमति नहीं देना चाहिये।

Back to top button