आतंकी मामलों में शामिल होने पर 37 नागरिकों को सऊदी अरब में दी गई फांसी

सऊदी अरब ने मंगलवार को आतंकी मामलों में दोषी ठहराए गए 37 नागरिकों को मौत की सजा दी। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा कि फांसी की सजा को राजधानी रियाद के साथ ही मक्का, मदीना, पूर्वी प्रांत और असीर क्षेत्र में अंजाम दिया गया। सऊदी अरब में इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कम से कम 100 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन लोगों पर आतंकी सेल बनाने, राजद्रोह और संप्रदायवाद को बढ़ावा देने, सुरक्षा में गड़बड़ी, सुरक्षा इमारतों पर हमले करने और पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपों में दोषी ठहराया गया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि साक्ष्य के आधार पर दोषी ठहराए जाने के बाद, कोर्ट ऑफ अपील्स ने उनकी सजा की स्वीकृति दी और शाही आदेश जारी किया गया।

श्रीलंका के कोलंबो में हुआ बम धमाका, विस्‍फोटक मोटरसाइकिल में रखा हुआ था

इसने राज्य की स्थिरता और उसके नागरिकों की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी प्रयास के साथ दृढ़ता से निपटने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। सऊदी अरब ने इस सप्ताह एक आतंकवादी हमले को नाकाम करने की घोषणा की, जिसमें रियाद में एक सुरक्षा इमारत को निशाना बनाया गया था। इसके साथ ही 13 आतंकवादी संदिग्धों की गिरफ्तारी के साथ ही चार हमलावरों की हत्या कर दी गई।

Back to top button