आतंकवादी निर्दोष नागरिकों पर बर्बरता कर रहे हैं- सीएम अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो

पाकिस्तान में बलूचिस्तान के खुजदार जिले में मंगलवार (14-03-23) को बम बलास्ट हुआ। इस बलास्ट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है, जब्कि सात अन्य लोग घायल हो गए।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल के मुताबिक, बम धमाका बलूचिस्तान के खुजदार शहर में आगा सुल्तान इब्राहिम रोड पर हुआ। खुजदार के उपायुक्त ने पुष्टि की कि एक वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IID) के जरिए निशाना बनाया गया था।

सीएम अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने बम हमले की निंदा की

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने बम हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी निर्दोष नागरिकों पर बर्बरता कर रहे हैं। हालांकि, सरकार प्रांत को अस्थिर करने की किसी भी साजिश को विफल कर देगी।

पिछले एक महीने पहले खुजदार जिले में एक चुंबकीय बम हमले में पुलिस वैन चालक और एक अधिकारी की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था।

Back to top button