आज मेरठ आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, लोकसभा चुनाव से पहले होगी अहम बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार शाम मेरठ आएंगे और क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ पश्चिमी की चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। नाराज नेताओं से भी वार्ता करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार अमित शाह रात्रि विश्राम मेरठ में ही करेंगे और सुबह दिल्ली प्रस्थान करेंगे।आज मेरठ आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, लोकसभा चुनाव से पहले होगी अहम बैठक

अमित शाह मंगलवार को मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मेरठ हेलीकॉप्टर से आएंगे। हालांकि प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पहले वह दिल्ली जा सकते हैं और सड़क मार्ग से भी मेरठ आने की संभावना है। लेकिन हेलीकॉप्टर से आने की संभावना को देखते हुए होटल ब्रावुरा के खाली मैदान में हैलीपैड बनाया जा रहा है। अमित शाह का शाम करीब 6 बजे आने का कार्यक्रम है। 

वहीं, इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना जताई जा रही है। लेकिन अभी तक उनका अधिकारिक कार्यक्रम जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है। यदि योगी आते हैं, तो उनके रुकने की व्यवस्था आरएएफ गेस्ट हाउस में होगी। 

भाजपा सूत्रों के अनुसार अमित शाह पश्चिमी क्षेत्र की सभी लोकसभा के प्रभारियों और संयोजकों के साथ जिलाध्यक्षों और क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडे के आने की भी बात कही जा रही है।

Back to top button