आज फिर सेल में धूम मचाएगा REDMI NOTE 7 PRO, जानिए इसकी विशेषताएं

शाओमी का दमदार स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro आज फिर से एक बार सेल में उपलब्ध हो रहा है. इसके साथ ही आज सेल में एक बार फिर से Redmi Note 7 भी  उपलब्ध होगा. इससे पहले दोनों की सेल 13 मार्च को थी. वहीं इससे पहले 6 मार्च को अकेले Redmi Note 7 की सेल थी, जहां आज की सेल Redmi Note 7 Pro की दूसरी तो Redmi Note 7 की तीसरी सेल होगी. इस सेल में एक बार फिर सभी निगाहें Redmi Note 7 Pro पर टिकी होगी. तो आइए जाने इस फोन के बारे में…
Note 7 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये तय हुई है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में भारत में पेश किया है. वहीं इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 16,999 रुपये तय की है. ये दोनों वेरिएंट्स भी सेल में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 
बता दें कि ग्राहक इन दोनों ही स्मार्टफोन को आज फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे. ऑफर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एयरटेल की ओर से 1120GB तक 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान की जा रही है. रंगों पर नजर डालें तो नोट 7 प्रो को ग्राहक नेप्चून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक में खरीदा जा सकता है.
इसकी खूबियों की बात करें तो 11nm प्रोसेस पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर इसमें मौजूद है और इसके साथ ही 19.5:9 रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5 और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन इसमें मिलेगी. रियर में डुअल कैमरा सेटअप में पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा हैं. साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी आपको मिलेगा. फोन में पावर के लिए बैटरी 4,000mAh की है और सेल्फी के लिए आपको कैमरा 13mp का मिलेगा.

Back to top button