आज इस तरह से म‌िलेंगे कानपुर वन-डे मैच के ट‌िकट

acr468-560af678a97fcgreenpark1229092015_CMYग्रीनपार्क स्टेडियम में टिकट बिक्री की व्यवस्था शुक्रवार को कुछ ठीक रही। महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगाई गईं थीं। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कुल 2000 टिकटों का वितरण हुआ।

शनिवार को भी काउंटरों से 2100 टिकट बांटे जाएंगे। उधर, बुक माई शो में पवेलियन बालकनी के 5000 रुपये के सभी टिकट बिक गए, जबकि वीआइपी पवेलियन (6000 रुपये) के टिकट 200 शेष हैं।

बैंकों से भी मिलेंगे टिकट यूपीसीए के डायरेक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को आईसीआईसीआई बैंकों से 5000 और 6000 रुपये के मूल्य वाले टिकटों की बिक्री होगी। ग्रीनपार्क में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही टिकट मिलेंगे। जबकि बैंकों से बैंक टाइम तक ही मिलेंगे।

मैच के टिकट पाने के लिए बीते दो दिनों से काफी मारामारी है। क्रिकेट प्रेमी बुधवार को देर रात से ही आईसीआईसीआई बैंक और ग्रीनपार्क स्टेडियम की टिकट खिड़की के सामने डट गए।

सुबह होते-होते बूथों के सामने लंबी लाइनें लग गईं थी।अव्यवस्था यह थी कि महिला और पुरुष एक ही लाइन में लगा दिए गए। धक्कामुक्की होने से कई लोग चुटहिल भी हो गए।

बाद में महिलाओं की लाइन अलग लगवाई गई। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी। बैंकों से गिने-चुने ही टिकट बिके है। कुछ केंद्रों के बाहर शाम को सी बालकनी वाला 1000 हजार का टिकट 3000 रुपये में बेचा गया।

Back to top button