आजम खान की पत्नी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, जताई पति के खतरे की आशंका

रामपुर। राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातमा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को खत लिखकर जिला प्रशासन से अपने पति मोहम्मद आजम खां को खतरे का अंदेशा जताया है। खतरे का अंदेशा देखते हुए डॉ. फातमा ने आजम खां को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें :-कांग्रेस महासचिव प्रियंका का यूपी दौरा आज, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह 
आपको बता दें उन्होंने लिखा कि आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन की कार्रवाई से रामपुर में खौफ और आतंक माहौल व्याप्त है। डॉ. फातमा ने कहा कि उनके पति मोहम्मद आजम खां ने सपा की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए जो विकास के कार्य कराए हैं उनको ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि रामपुर में जो माहौल है उसमें उनको अपने पति और जनपद की सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस होने लगा है। उन्होंने जनपद में तैनात पांच अधिकारियों का तबादला किए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें :-अलका लांबा ने सीएम केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- अभद्र भाषा का करते है इस्तेमाल 
जानकारी के मुताबिक डॉ. फातमा ने खत में कहा है कि जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है। इस कोशिश में सपा की सरकार में हुए विकास कार्यो को धराशाई किया जा रहा है। इसका विरोध करने पर सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
 

Back to top button