आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केंद्रीय मंत्री को नोटिस

कोलकाता 19 मार्च।निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति से अनुमति लिए बगैर इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में पार्टी के प्रचार गीत की वीडियो रिकॉर्डिंग जारी की। श्री सुप्रियो को 48 घंटे के भीतर अपना जवाब देने के लिए कहा गया है।
इस बीच, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। अगले महीने की 18 तारीख को इस चरण में तीन संसदीय सीटों पर मतदान होंगे। पहले चरण में 11 अप्रैल को राज्य की दो संसदीय सीटों पर वोट डाले जायेंगे।

Back to top button