आखिर क्यों संगीत सोम ने तजमहल को कलंक, क्या है कारण

मेरठ। यूपी में ताज महल को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है कि भाजपा विधायक संगीत सोम ने एक नया बयान देते हुए मुगल शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बता दिया। सोमवार को संगीत सोम मेरठ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।आखिर क्यों संगीत सोम ने तजमहल को कलंक, क्या है कारण

संगीत सोम ने कहा, ‘वो इतिहास जिसमें ताज महल बनाने वाले ने यूपी और देश के हिंदुओं का सर्वनाश करने का काम किया था। ऐसे लोगों का आज भी इतिहास में नाम होगा तो यह दुर्भाग्य की बात होगी।

उन्होंने कहा कि लोगों को तकलीफ हुई कि ताज महल को ऐतिहासिक स्मारकों की लिस्ट से हटा दिया गया। लेकिन किस इतिहास के बात कर रहे हैं? वो इतिहास जिसमें एक बेटे ने बाप को जेल में डाल दिया। या फिर वो इतिहास जिसमें ताज महल बनाने वाले ने यूपी और देश के हिंदुओं का सर्वनाश करने का काम किया था। ऐसे लोगों का आज भी इतिहास में नाम होगा तो यह दुर्भाग्य की बात होगी लेकिन इतिहास बदला जा रहा है।

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में पर्यटन ब्रोशर में से 17वीं सदी में संगमरमर से बनाए गए ताजमहल को हटा दिए जाने पर काफी विवाद हुआ था। बहुत से लोगों ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जानबूझकर इस स्मारक की अनदेखी करने का आरोप लगाया था, जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था।

इसके बाद राज्य की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने इस विवाद के बाद सफाई देते हुए कहा था कि, ‘ताजमहल हमारी सांस्कृतिक विरासत है और दुनिया के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में शुमार किया जाता है।’

इसे भी देखें:- ये है भारतीय राजनीति का सबसे पहला सेक्स स्कैंडल, जिसकी वजह से दलित नेता नहीं बन पाई थी प्रधानमंत्री

ओवैसी ने किया पलटवार

 हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया। ओवैसी ने कहा कि संगीत सोम को ताजमहल को ऐतिहासिक धरोहरों से हटाने को लेकर यूनेस्को जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ताज महल की ही तरह लाल किले को भी दूसरे देशों से आए लोगों ने बनवाया था, क्या वहां से तिरंगा फहराना बंद कर दिया जाए?’

पीएम मोदी पर सवाल

ओवैसी ने कहा, ‘क्या मोदी-योगी देशी-विदेशी सैलानियों को ताज महल जाने से बैन करेंगे। हैदराबाद हाउस भी उन्हीं लोगों ने बनाया था, क्या पीएम मोदी वहां पर विदेशी मेहमानों को रिसीव करना बंद कर देंगे?’

Back to top button