आईफोन से सस्ते हैं ये 7 विदेशी ट्रिप

अगर आप आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर विचार कीजिए क्योंकि जितनी कीमत आप आईफोन के लिए चुकाएंगे उतने में तो विदेश घूम आएंगे. जी हां, कुछेक विदेशी टूरिस्ट प्लेस ऐसे हैं, जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेंगे. आईफोन से सस्ते हैं ये 7 विदेशी ट्रिप

थाईलैंड
यहां आप बीच, पहाड़ों, संस्कृति और भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.

क्या रहेंगे टिकट रेट- नई दिल्ली या मुंबई से फ्लाइट लेंगे तो दोनों ओर की टिकट 17 से 20 हजार रुपए के बीच पड़ेगी. यहां रुकने का कम से कम खर्च 573 प्रति व्यक्त‍ि प्रति रात होता है. थाईलैंड स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है. अच्छा भोजन आपको यहां 60 रुपए में मिल जाएगा.
क्या प्लान करें- बैंकॉक, पटाया और कोरल आईलैंड्स, चिएंग माई में आप यहां की संस्कृति देख सकते हैं. यहां सबसे चर्चित स्थान है टुक टुक राइड, अंडर वॉटर वर्ल्ड, फ्लोटिंग मार्केट, बैंकॉक में विक्टोरिया मॉन्यूमेंट. अगर आप यहां 6 दिन 5 रात गुजारते हैं तो करीब 35,000 का खर्च आएगा. 

सिंगापुर
कहा जाता है कि यहां की संस्कृति में ही रंग हैं.

क्या रहेंगे टिकट रेट- अगर नई दिल्ली या मुंबई से फ्लाइट लेंगे तो आने-जाने की टिकट 20 से 22 हजार के बीच शुरू होती है. चेन्नई या कोलकाता से लेंगे ताे कीमत 11 से 15 के बीच पड़ेगी. सिंगापुर में बैकपैकर्स एट कलंग या फेर्नलॉफ्ट सिटी हॉस्टल में आपको 600 रुपए प्रति रात में कमरा मिल जाएगा. अगर आपका बजट अच्छा है तो 2,000 रुपए प्रति रात में अच्छा होटल भी ले सकते हैं.
क्या प्लान करें- यहां नेशनल म्यूजियम ऑफ सिंगापुर अवश्य जाएं. यहां के प्रसिद्ध स्थानों में अंडरवॉटर वर्ल्ड और डॉलफिन लगून है. इस शहर की रौनक रात में और बढ़ जाती है. अगर आप यहां 4 दिन 3 रात रुकते हैं तो करीब 42,000 रुपए का खर्च आएगा. 

दुबई
दुबई काफी खूबसूरत शहर है. यहां बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट आते हैं.
क्या रहेंगे टिकट रेट-यहां के लिए टिकट 12,000 से आरंभ होते हैं. साल का कौन सा समय है, इस पर भी टिकट की कीमत निर्भर करती है. यहां 2000 रूपए प्रति रात पर कमरा मिल जाता है. यहां आपके बजट में खाने के कई विकल्प मिल जाएंगे जैसे अल सत्वा और जरूब.
क्या प्लान करें-बुर्ज खलीफा यहां देखना ना भूलें. यहां आपको कम से 5 दिन बिताने चाहिए, जिसमें करीब 50,000 का खर्च आएगा. 

हांगकांग
यह शहर जितना दिन में खूबसूरत दिखता है उतना ही रात में भी.
क्या रहेंगे टिकट रेट-अगर आप यहां के लिए दो माह पहले टिकट बुक कराते हैं तो आपको 27,000 तक में आने-जाने की टिकट मिल जाएगी. रहने का खर्च कम से कम 700 रुपए प्रति रात में मिल जाएगा. वैसे हांगकांग को काफी खर्चीला माना जाता है पर स्ट्रीट फूड से खर्च कम आएगा.
क्या प्लान करें-यहां आप ड्रेगन बैक ट्रेल, एवेन्यू ऑफ द स्टार्स, हांग कांग म्यूजियम ऑफ आर्ट जा सकते हैं. यहां 5 दिन 4 रात का खर्च करीब 40,000 रूपए आएगा. 

मलेशिया
यहां का नाम आते ही जेहन में खूबसूरत बीच और लुभावना मौसम आ जाता है.
क्या रहेंगे टिकट रेट-यहां के लिए फ्लाइट का रेट 20,000 रूपए से आरंभ होता है. क्वालालांपुर में आपको एेसे गेस्ट हाउस मिल जाएंगे, जिनका किराया 300 रुपए प्रति रात तक होता है. यहां पर आप सर्वणा भवन, तम पेरामाउंट नाइट आि‍द में खा सकते हैं.
क्या प्लान करें-क्वालालांपुर, रेडेंग आईलैंड और अन्य स्थानो पर घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा डे टूर टू एलीफेंट ऑर्फेनेज सेंचुरी, चाइनाटाउन ट्रिशा नाइट टूर, बातू केव्स एंड टैंपल टूर पर जा सकते हैं. 4 रात 3 दिन यहां रुकें. इसमें आपका करीबन 40,000 रूपए का खर्च आएगा.

नेपाल
हमारे इस पड़ोसी देश में दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं.
क्या रहेंगे टिकट रेट-यहां आने-जाने की टिकट आपको 9,000 रुपए तक में मिल सकती है. आप कोलकाता से बस के माध्यम से भी नेपाल जा सकते हैं. काठमांडू के होटल कम से कम 300 रुपए तक में मिल जाते हैं. खाने के भी कई सस्ते विकल्प मौजूद हैं.
क्या प्लान करें-आप यहां नगरकोट, काठमांडू, भक्तापुर, पोखरा घूम सकते हैं. देवी फाल्स, पोखरा का पुराना बाजार देखना ना भूलें. यहां 7 दिन 6 रात रुकें. करीब 25,000 रुपए का खर्च आएगा.

श्रीलंका
यहां के प्राकृतिक नजारें आपका मन मोह लेंगे.

क्या रहेंगे टिकट रेट-दिल्ली से यहां जाने के लिए आपको 20,000 रुपए में आने-जाने की टिकट मिल जाएगी. चेन्नई से 8,000 रुपए तक में यह उपलब्ध है. यहां आप कोलंबो सी व्यू होटल, कोलंबो सिटी होस्टल आदि में रुक सकते हैं. यहां 600 रुपए प्रति रात में कमरे उपलब्ध होते हैं. इसके अलावा 1,000 रुपए प्रति रात में भी कमरे मिल जाते हैं. 100 से 150 रूपए की रेंज में खाना मिल जाएगा.
क्या प्लान करें-आप यहां कोलंबो, कैंडी आदि घूम सकते हैं. टैंपल ऑफ टूथ रेलिक, टी फैक्टरी विजिट, सीथा एलिया गार्डन आद में घूम सकते हैं. यहां 5 दिन और 4 रात का पैकेज लेना होगा. इसमें 35,000 रूपए का खर्च आएगा.

Back to top button