आईपीएल 2020 में टाइटल स्‍पॉन्‍सर के लिए इस कंपनी ने मारी बाजी, 222 करोड़ में हुई डील

नई दिल्‍ली। आईपीएल 2020 में अब वीवो की जगह लीग का टाइटल स्‍पॉन्‍सर कौन होगा? इससे पर्दा उठ गया है। दरअसल आईपीएल सीजन 13 में टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप के लिए ड्रीम 11 ने बाजी मार ली है।

आपको बता दें कि भारत और चीन के बिगड़ते रिश्‍तों को देखते हुए बीसीसीआई ने चाइनीज कंपनी वीवो को आईपीएल 2020 के टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप से हटा दिया था।

जानकारी के मुताबिक, ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में आइपीएल 2020 के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं। टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप अधिकार की होड़ में टाटा समूह भी शामिल था। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा।

Dream11 wins IPL 2020 title sponsorship for Rs 222 crores: IPL Chairman Brijesh Patel— ANI (@ANI) August 18, 2020बता दें कि वीवो ने 2018 से 2022 तक के लिए 2190 करोड़ रुपये में यानी हर साल 440 करोड़ रुपए में आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे। वहीं अगले साल वीवो मुख्य प्रायोजक के रूप में लौट सकता है।

Back to top button