आईपीएल 2020 : महेंद्र सिंह धोनी का हुआ कोरोना टेस्‍ट, यहां जानिए क्‍या कहती है रिपोर्ट

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच बीसीसीआई यूएई में आईपीएल 2020 का आयोजन करा रहा है। इसको लेकर फ्रैंचाइजियों को एक महीने पहले अपनी टीम के साथ बायो सेक्यूर बबल में पहुंचना है, जिसमें प्रवेश से लेकर रहने के दौरान कई सख्त नियमों का पालन करना है।

इन नियमों के अनुसार, सभी खिलाड़ियों को यूएई जाने से पहले 2 बार कोरोना टेस्ट कराना होगा। ऐसे में अगर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो ही खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जुड़ने और यूएई जाने की अनुमति होगी।

बीसीसीआई के इसी प्रोटोकॉल के तहत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुरुवार को अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मोनू सिंह का कोरोना टेस्ट कराया। जिसकी रिपोर्ट ने फैन्स को खुश कर दिया है।

Back to top button