आईजी ने भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों का किया भ्रमण, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

श्रावस्ती।  डीआईजी डॉ राकेश सिंह ने भारत-नेपाल सीमा के समीप बसे गांवों सुईया, मदारगढ़, हकीमपुरवा, भरथारोशनगढ़, असनहरिया, तुरुषमा आदि स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भारत-नेपाल सीमा पर विभिन्न सुरक्षा ड्यूटी प्वाइंट्स को चेक किया गया तथा सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।

डीआईजी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्यौहारों पर भ्रमणशील रहकर अपने- क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर डीआईजी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण भी कराया गया एवं शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Back to top button