आईए जानते है जमानत अर्जी में सिसोदिया ने क्या कुछ कहा…

शराब घोटाले में मुख्य आरोपी दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया की 5 दिन की सीबीआई रिमांड आज खत्म हो रही है। इसके मद्देनजर सिसोदिया ने जमानत के लिए निचली अदालत में अर्जी लगाई है।

सिसोदिया की जमानत याचिका में कहा गया है कि उन्हें हिरासत में रखने से न कोई उद्देश्य पूरा होगा और न कुछ हासिल होगा क्योंकि सब कुछ पहले से ही बरामद हो चुका है। सिसोदिया ने यह भी कहा कि जब भी सीबीआई द्वारा उन्हें बुलाया गया वह जांच में शामिल हुए हैं।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी व्यक्तियों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है। सिसोदिया ने आगे कहा कि वह दिल्ली के डिप्टी सीएम के महत्वपूर्ण संवैधानिक पद को संभालते हैं और समाज में उनकी गहरी जड़ें हैं।

सिसोदिया को हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Back to top button