आईए जानते है कैसे हैं अडानी ग्रुप के शेयरों के हाल…

अमेरिका की शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग के निशाने पर एक और कंपनी आ गई है। अडानी ग्रुप और उसकी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को हिंडनबर्ग ने आज से ठीक दो महीने पहले झटका दिया था। इन दो महीनों में अडानी ग्रुप के शेयर औंधेमुंह गिरे और अब धाीरे-धीरे संभल रहे हैं। आइए जानें अडानी ग्रुप के पोर्ट से पावर तक के स्टॉक्स में इन दो महीनों में कितनी रिकवरी हुई।

अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 24 जनवरी को एनएएई पर 3,441.00 रुपये पर बंद हुए थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई और 27 जनवरी को बाजार खुलते ही औंधेमुंह गिरकर यह स्टॉक 2,768.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो महीने में यह स्टॉक 52 सप्ताह के निम्न 1,017.45 रुपये पर आ गया। आज यह स्टॉक रिकवर होकर सुबह 1808.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यानी इस स्टॉक ने करीब 800 रुपये प्रति शेयर की रिकवरी की है।

अडानी पोर्ट्स

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की आंधी में अडानी पोर्ट 3 फरवरी 2023 को 52 हफ्ते के लो 395.10 रुपये पर आ गया था। जिस दिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी (24 जनवरी 2023), उस दिन यह स्टॉक 759.00 रुपये पर बंद हुआ था और 27 को जब बाजार खुला तो अडानी ग्रुप के अन्य स्टॉक्स की तरह यह लुढ़क कर 604 रुपये पर बंद हुआ। रिपोर्ट के ठीक दो महीने बाद आज यह स्टॉक सुबह के सत्र में 658.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 260 रुपये ऊपर है।

अडानी ग्रीन एनर्जी

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार बंद होने के बाद आई थी। इस दिन अडानी ग्रीन एनर्जी 1,910.45 रुपये पर बंद हुआ था। रिपोर्ट के बाद 27  जनवरी को शेयर बाजार में आए भूचाल में अडानी ग्रीन के निवेशकों के चेहरे पीले पड़ गए। स्टॉक 1486.25 रुपये पर बंद हुआ। गिरावट की आंधी के बीच यह स्टॉक 439.10 रुपये के लो पर आ गया। यह इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम रेट है। अब यह स्टॉक इस स्तर से दोगुने से अधिक उछलकर 1031.45 रुपये पर आ गया है।

अडानी ट्रांसमिशन

अडानी ट्रांसमिशन अपने 52 हफ्ते के हाई 4236.75 रुपये से 631.50 के निम्तम स्तर तक आने के बाद अब 1138.60 रुपये पर है। 24 जनवरी को यह 2738 रुपये पर बंद हुआ था और अगले दिन गिरकर 2539 पर आ गया। 27 जनवरी को शेयर ने और लुढ़कते हुए 2014.20 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी पावर

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी पावर को भी बेदम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने 52 हफ्ते के हाई 432.50 रुपये पर पहुंचने के बाद यह स्टॉक फिसल ही रहा था कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने तेज धक्का दे दिया। इसके भाव आधे से भी कम हो गए। अब यह 197.35 रुपये पर पहुंच चुका है। नुकसान की भरपाई होने में अभी समय लगेगा। 24 जनवरी को यह स्टॉक 273.90    रुपये पर बंद हुआ था।

Back to top button