आइसक्यूब ट्रे का इस तरह से भी करें इस्‍तेमाल

क्या आप आइसक्यूब ट्रे केवल पानी भरने के लिए यूज करते हैं। तो आप इसके असली मजे तो ले ही नहीं रहे हैं। अपनी बची हुई वाइन, हर्ब्स, 1_1440768927ज्वेलरी स्टोर के अलावा अन्य तरीकों से भी आप इस ट्रे का यूज कर सकते हैं।

FREEZE LEFTOVER WINE

सॉस या स्ट्यू बनाने के लिए बची हुई वाइन को आइस ट्रे में फ्रीज करें। जब रेड और वाईट वाइन के क्यूब्स सॉलिड हो जाएं तब इन्हें बाहर निकालकर एक जिपलॉक बैग में शिफ्ट करके फ्रीज करें।

HAVE FRESH HERBS ALL SEASON

सभी तरह के हेल्दी हर्ब्स को बारीक काट लें और इन्हें आइसक्यूब ट्रे में ड्रॉप कर दें। अब इन पर थोड़ा पानी डालकर फ्रीज कर दें। जब भी आपको किसी डिश में ताजा धनिया या पुदीना डालना हो तो ये आपके फिंगरटिप्स पर ही नजर आएंगे। इसके अलावा फ्रीजर इनका कलर भी मेंटेन करता है।

FUN TREATS FOR KIDS

आइसक्यूब ट्रे जेली क्यूब्स के बेहद अच्छे मोल्ड हो सकते हैं। ये कई ट्रे जेलीक्यूब्स बना सकते हैं जिसमें हर ट्रे एक अलग ही कलर और फ्लेवर में होगी। इन्हें फन-प्रेजेंटेशन के लिए किड्स के पार्टी प्रोग्राम में रखा जा सकता है।

CREATE A COOL MOOD

किसी भी पार्टी में जान डालने के लिए एक आइसक्यूब ट्रे को पानी से भर लें। अब इसे सेमी-फ्रीज करें। अब हर क्यूब के बीच में मेंटॉस कैंडी रख दें और इन क्यूब्स को पूरी तरह से फ्रीज हो जाने दें। इन आइस क्यूब्स को कोला के गिलास में एड करके सर्व करें। जैसे-जैसे आइस मेल्ट होगी और कैंडी बाहर आएगी कोला में भी फोम बढ़ता जाएगा। ध्यान रखें कि फोम गिलास से बाहर नहीं छलके, पेपर टॉवेल्स भी हाथ में रखें।

PRETTY UP A DRINK

अपने फेवरेट बेवरेज के गिलास में फ्लोरल आइसक्यूब्स डालेंगे तो बेहद खूबसूरत लगेंगे। इसमें एडिबल फूल ही यूज करें। अपने घर में होने वाली किटी या ब्रंच पार्टी में इस तरह से ड्रिंक सर्व करके देखें। खूब तारीफ मिलेगी।

ORGANIZE YOUR BAUBLES

आइसक्यूब ट्रे में अपनी छोटी-मोटी ज्वेलरी रखें और इन्हे ड्रेसिंग टेबल की ड्रॉर में ही रखें। ड्रेसर ड्रॉर में रखे हुए आइसक्यूब ट्रे ईयरिंग्स और अन्य छोटी ज्वेलरी स्टोर करने की बेहतरीन जगह हो सकती है। इनमें आप अपने लगभग सभी ईयरिंग्स स्टोर कर सकती हैं और ये दराज आसानी से स्टैक किए जा सकते हैं।

START YOUR GARDEN

गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो आइसक्यूब ट्रे के हर कम्पार्टमेंट में सॉइल याने खाद डालें। अब इनमें बीज डालकर अपना इनडोर स्प्राउटिंग सीजन शुरू कर लें।

 
 
 
Back to top button