आंध्र प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक ईडी की छापेमारी जारी….

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। बुधवार को ईडी की जांच की आंच रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के घर भी पहुंची है। यहां पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने तलाशी ली है। मंगलवार से आंध्र प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक ईडी की छापेमारी जारी है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और गिरफ्तार कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल, आईपीएस अधिकारी व परिवहन एवं जनसंपर्क आयुक्त दीपांशू काबरा के अलावा प्रदेश के रायपुर, भिलाई, दुर्ग व महासमुंद व विशाखापत्तनम में करीब एक दर्जन अधिकारियों के घरों की तलाशी ली गई। सूत्रों ने कहा कि ईडी ने एक व्यवसायी कमल शारदा के परिसरों की भी तलाशी ली। अग्रवाल, शारदा और अधिकारी दीपांशू काबरा ने बार-बार कोशिश करने के बाद भी हिन्दुस्तान टाइम्स के कॉल का जवाब नहीं दिया।

सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने नेताओं और अधिकारियों के ठिकानों का दौरा किया है लेकिन इस संबंध में ईडी और राज्य पुलिस की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Back to top button