आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा: ऑटो- बस की भिड़ंत में 9 लोगों की हुई मौत

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में रविवार तड़के एक बस ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे नौ लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए. दुर्घटना कुरनूल-नांदयाल राजमार्ग के सोमयाजुलापल्ले में हुई. सड़क परिवहन निगम बस ने 13 लोगों को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों को कुरनूल के एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर शोक जताया है

पुलिस और निगम ने बताया कि कुरनूल- नंदयाल मुख्य मार्ग पर गलत दिशा से आ रहे एक ऑटो रिक्शा की आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से टक्कर हो गई. पुलिस के मुताबिक, तीन ऑटो रिक्शा गलत दिशा से आ रहे थे, जिनमें से दो सुरक्षित निकल गए, जबकि तीसरे को बस की टक्कर लग गई.

आम चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमते होगी कम

पेनुगोंडला और कलापारी गांवों के ग्रामीणों के एक समूह ने नंदियाल कस्बे के पास महानंदी गांव जाने के लिए तीनों ऑटो-रिक्शा बुलाए थे. मृतकों में से अधिकांश वृद्ध और बीमार थे. 

Back to top button