अश्विन का टेस्ट में यह रिकार्ड, उड़ाई कपिल की धज्जियाँ!

रविचंद्रन अश्विन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा मुंबई टेस्ट यादगार बन गया। उन्होंने इस मैच के दौरान कपिल देव के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

अभी-अभी: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, जनधन खाते में आए 13 हजार रुपए

टेस्ट में अश्विन का यह रिकार्ड, उड़ाई कपिल की धज्जियाँ!

अश्विन ने टेस्ट पारी में 23वीं बार पांच या ज्यादा विकेट लेते हुए कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी

अश्विन ने बेन स्टोक्स को मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाकर इस पारी में अपना पांचवां शिकार किया। उन्होंने टेस्ट पारी में 23वीं बार पांच या ज्यादा विकेट लेते हुए कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी की।

बड़ी खबर: केंद्र सरकार ने अचानक फ्रीज किए हजारों बैंक अकांउट, कंही आपका तो नही

अब अश्विन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार टेस्ट पारी में पांच या ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में अनिल कुंबले (35) पहले और हरभजनसिंह (25) दूसरे स्थान पर हैं।

 

Back to top button