अश्विन के तूफ़ान से ढेर हुआ इंग्लैंड, 255 पे ऑलआउट

भारत-इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट के बूते भारत ने इंग्लैंड को 255 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत की पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अभी भारत से पूरे 200 रन पीछे है।team_india_happy

तीसरे दिन लंच के बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिन डिपार्टमेंट के आगे टिक नहीं पाया। हालांकि पहले सेशन में जरूर स्टोक्स ने बेयरेस्टो के साथ दमदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम का कड़ा इम्तिहान लिया। लेकिन उमेश यादव ने जॉनी बेयरस्टो (53) को बोल्ड कर टीम इंडिया को छठी सफलता दिला दी। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।

किसे कितने विकेट

टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने 67 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए तो मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। अश्विन ने 22वीं बार पारी में 5 या अधिक विकेट लिए हैं।

इस तरह ऑलआउट हुई इंग्लैंड

इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट से की। टीम का छठवां विकेट और दिन का पहला विकेट बेयरेस्टो के रूप में गिरा। उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड किया। सातवां विकेट अश्विन ने लिया। बेन स्टोक्स 70 रन बनाकर आउट। 4 रन बनाकर खेल रहे अंसारी को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। नौवां और दसवां विकेट अश्विन के खाते में गया। अश्विन ने पहले स्टुअर्ट ब्रॉड और अगले ही गेंद में जेम्स एंडरसन को चलता किया।

इसके पहले दूसरे दिन के खेल में भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने कुक को 2 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का दूसरा विकेट हसीब हमीद के रूप में गिरा। उन्हें 13 रन के स्कोर पर जयंत यादव के थ्रो पर रिद्धिमान साहा ने आउट किया। आर. अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

उन्होंने बेन डकेट को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अश्विन यहीं नहीं रुके उन्होंने रूट (53) के अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव ने अपना पहला विकेट मोइन अली के तौर पर लिया। मोइन को उन्होंने एक रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।

भारत ने पहली पारी में बनाए 455 रन

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 455 रन बनाए। कप्तान कोहली ने अपने 50वें टेस्ट में 167 रन की पारी खेली तो पुजारा ने भी शानदार शतक जमाकर 119 रन की पारी खेली।

 

Back to top button