अर्जेटीना, चेक गणराज्य मार्च में खेलेंगे दोस्ताना मैच

ब्यूनस आयर्स| अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम 26 मार्च को जर्मनी के ड्रेसडेन में चेक गणराज्य के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी। अर्जेटीना फुटबाल माहसंघ (एएफए) ने यह जानकारी दी। इस मैच से चार दिन पहले अर्जेटीना की टीम 22 मार्च को मेड्रिड के वांदा मेट्रोपोलितानो स्टेडियम में वेनेजुएला से भिड़ेगी।
समाचार एजेंसी एफ के अनुसार, चेक गणराज्य के खिलाफ अर्जेटीना का मुकाबला स्टेडियोन ड्रेसडेन में होगा जिसकी क्षमता करीब 32,000 दर्शकों की है।
इस साल अर्जेटीना के यह पहले दो दोस्ताना मुकाबले होंगे।
पिछले वर्ष रूस में हुए विश्व कप के बाद से अर्जेटीना के लिए एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच न खेलने वाले लियोनल मेसी मार्च में होने वाले दोस्ताना मुकाबलों में टीम को हिस्सा हो सकते हैं।
यह मैच अर्जेटीना को ब्राजील में 14 जून से 7 जुलाई तक होने वाले कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के लिए तैयार होने में मदद करेगा। इस टूर्नामेंट में दक्षिण अमेरिका की टीमों के अलावा जापान और कतर भी हिस्सा लेंगे।

Back to top button