अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुसीबतें,धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दिल्ली पुलिस ने उन्हें शकूर बस्ती में जनसभा के लिए मंजूरी नहीं दी और अब उनके ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज हो गया है।

Delhi Police cancels permission for CM Arvind Kejriwal’s jansabha in Shakur Basti. Delhi Police say, “Permission not granted as the space is very congested. The concerned ACP rejected the proposal on these grounds.” (file pic) pic.twitter.com/1ImZYDRtg9
— ANI (@ANI) March 23, 2019

सीएम केजरीवाल के  एक फोटो ट्वीट के बाद उन पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट की थी, जिसके बाद उन पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की शकूर बस्ती में होने वाली जनसभा के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जनसभा करने की अनुमति इसलिए नहीं दी गई क्योंकि वह जगह बहुत भीड़भाड़ वाली है।
ये भी पढ़ें :-कांग्रेस का पलटवार- मोदी ने पाक को लिखे ‘लव लेटर’ में आतंकवाद का जिक्र क्यूं नहीं? 
एसीपी ने जगह की तंगी और भीड़भाड़ के कारण ही जनसभा का आवेदन नामंजूर कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस का कहना है कि इलाके के एसीपी ने जगह की तंगी और भीड़भाड़ के कारण ही जनसभा का आवेदन नामंजूर कर दिया है।

Back to top button